प्रतिनियुक्त किये गये प्रवर्तन अवर निरीक्षक को संबंधित जिला में डीटीओ के यहां योगदान करना है. प्रवर्तन अवर निरीक्षक गरियान मृत्युंजय को सीतामढ़ी, संदीप कुमार नवादा, हरेराम कुमार समस्तीपुर, मो. इम्तयाज अहमद बेतिया, सरोज कुमार सिंह पटना, चेतन्य नवीन हाजीपुर, बसंत कुमार बक्सर, हरिशंकर कुमार कैमूर, राजू रंजन मधुबनी, दिनेश पासवान दालकोला, अमित कुमार गुप्ता गोपालगंज, विनोद कुमार सारण, संतोष कुमार अररिया, मनोज कुमार डोीी, मनोज कुमार रंजन मुजफ्फरपुर, सतीश कुमार डोभी, श्रीपंकज पटना, हेमंत कुमार प्रसाद गोपालगंज, विभा कुमारी पटना, धर्मवीर कुमार आजाद रोहतास, प्रमोद भारती कटिहार, पवन कुमार किशनगंज, सुमन कुमार सिन्हा जहानाबाद, शिव कुमार मुंगेर, अमरेंद्र कुमार दरभंगा, सुनील कुमार भागलपुर, अनिश कुमार नालंदा, विकास कुमार भागलपुर, प्रभाष चंद्र झा गोपालगंज, धीरज कुमार बेगूसराय, शैलेंद्र कुमार सहरसा, अंजनी कुमार पाठक सीवान, अरुण कुमार पूर्णिया, गोपाल मिश्र गया, कुंदन कुमार नवादा, अनिल कुमार सिंह गोपालगंज, ललित कुमार दूबे भोजपुर, राकेश कुमार कैमूर, अशोक कुमार पासवान गया, राजीव कुमार पटना, अनिल कुमार किशनगंज, श्यामनंदन प्रसाद केमूर, मनमोहन प्रसाद औरंगाबाद, मदन मोहन प्रसाद सिंह नवादा, राजेश्वर प्रसाद मिश्र पूर्णिया, राम विजय सिंह बक्सर व ओम प्रकाश को औरंगाबाद में प्रतिनियुक्त हुए हैं.
47 प्रवर्तन अवर निरीक्षकों का हुआ तबादला
पटना. परिवहन विभाग ने 47 प्रवर्तन अवर निरीक्षक का तबादला किया है. प्रतिनियुक्त किये गये सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक की सात माह अवधि पूरी हो चुकी है. विभाग ने इस संबंध में आदेश निर्गत किया है. प्रतिनियुक्त किये गये प्रवर्तन अवर निरीक्षक को संबंधित जिला में डीटीओ के यहां योगदान करना है. प्रवर्तन अवर निरीक्षक […]
पटना. परिवहन विभाग ने 47 प्रवर्तन अवर निरीक्षक का तबादला किया है. प्रतिनियुक्त किये गये सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक की सात माह अवधि पूरी हो चुकी है. विभाग ने इस संबंध में आदेश निर्गत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement