पटना: पटना के वरीय उपसमाहर्ता (एसडीसी) अखिलेश कुमार सिंह को सरकार ने निलंबित कर दिया है. उन पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.
वह अभी आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर में बंद हैं. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार अखिलेश कुमार के खिलाफ 12 अप्रैल को उनकी पत्नी व बेटी ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बेटी के साथ दुष्कर्म की बात कही गयी थी. पुलिस ने उन्हें उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्हें 12 अप्रैल के प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. पटना के डीएम ने 13 अप्रैल को ही उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री के समक्ष कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद उन्हें निलंबित करने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.