पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में चुनावी शंखनाद करते हुए दावा किया कोई महागंठबंधन कर ले या फिर महाविलय, लेकिन बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी और वह भी दो तिहाई बहुमत से. ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी के विराट कार्यकर्ता समागम में भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जम कर निशाना साधा और कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि शून्य व शून्य का योग शून्य ही होता है.
विकास के लिए अधिग्रहण : भाजपा अध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर केंद्र सरकार की ओर से सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर विपक्ष भ्रामक प्रचार कर रहा है. हम पर आरोप लगाये जा रहे कि किसानों की जमीन कॉरपोरेट सेक्टर को बांट दी जायेगी. पर, हम ऐसा नहीं करने जा रहे हैं.
अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक इंच भी जमीन कॉरपोरेट के पास नहीं जानेवाली है. यह जमीन सिंचाई, सड़क, रेल व अस्पताल जैसे विकास कार्यों के लिए अधिगृहीत की जायेगी.
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश के विरोध में अनशन पर बैठनेवाले नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि राज्य की 12 चीनी मिलों की जमीन किसके पास है. इस जमीन पर मॉल बनाने का काम किसने किया? अपनी सरकार के मंत्रियों और उनके रिश्तेदारों को जमीन बांटने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि इन बातों का जवाब नीतीश कुमार को देना पड़ेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को खुद आत्मचिंतन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम जमीन कभी नहीं बांटेंगे, लेकिन आप इसे कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार राज्य का विकास रोक कर बैठी है. राज्य भर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए अपने संक्षिप्त संबोधन में अमित शाह ने बिहार में दो तिहाई बहुमत वाली सरकार बनाने का संकल्प दिलाया. इसके लिए कार्यकर्ताओं से हाथ उठा कर गांव-गांव, गली-गली हर दरवाजे तक जाने की सलाह दी.