23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहू-कतला व लाखो देवी की रसोई

– नेताजी की रसोई छोड़ गांधी मैदान में मछली-चावल का मजा लेते रहे कार्यकर्ता संवाददाता, पटनासुबह होते ही गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. सुबह में नेताजी के यहां तो पेट भर खाना मिल गया था. लेकिन, दोपहर बाद भूख लगनी शुरू हो गयी. फिर क्या, कार्यकर्ता लाखो देवी की […]

– नेताजी की रसोई छोड़ गांधी मैदान में मछली-चावल का मजा लेते रहे कार्यकर्ता संवाददाता, पटनासुबह होते ही गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. सुबह में नेताजी के यहां तो पेट भर खाना मिल गया था. लेकिन, दोपहर बाद भूख लगनी शुरू हो गयी. फिर क्या, कार्यकर्ता लाखो देवी की रसोई की ओर लोग आना शुरू कर दिये. कई सालों से गांधी मैदान में मछली-चावल का दुकान चला रही लाखो देवी भी कार्यकर्ताओं को खिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. पुलिसवालों ने लाखो देवी के दुकान को सड़क के दूसरे किनारे (रामानंद तिवारी के स्टैच्यू के पास) कर दिया था. सड़क किनारे लगे मछली चावल का मजा कार्यकर्ता लेते रहे. चूल्हा एक लेकिन रोहू और कतला मछली खानेवाले अनेक. लेकिन, लाखो देवी ने मोरचा संभाले रखा. गरमा-गरम चावल बनती रही, मछली गरम होती रही और खाने का सिलसिला चलता रहा. लाखो देवी ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही मछली बनाना शुरू कर दी थी. रैली में काफी संख्या में लोग मछली-चावल खाने आते हैं. खीरा-ककड़ी का भी मजा लेते दिखे कार्यकर्ता तेज धूप व लंबी देर तक बैठने से थक चुके कार्यकर्ता कुछ-कुछ देर पर खीरा और ककड़ी का भी मजा लेकर खुद को एनर्जेटिक करते नजर आएं. गांधी मैदान के अंदर भले नेताजी का भाषण चल रहा था. लेकिन, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं का खाने का सिलसिला भी चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें