22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से निपटने के पांच तरीकों को बच्चों ने जाना

लाइफ रिपोर्टर@पटनावेस्ट प्वाइंट स्कूल, होली विजन स्कूल, टाईनी टॉट्स हाई स्कूल, विद्या निकेतन, पटना पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के लगभग 100 से अधिक बच्चे मंगलवार को एक जुट हुए. वे प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमील कंपाउंड में मौजूद थे. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एसोसिएशन द्वारा ‘अग्नि सुरक्षा […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनावेस्ट प्वाइंट स्कूल, होली विजन स्कूल, टाईनी टॉट्स हाई स्कूल, विद्या निकेतन, पटना पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के लगभग 100 से अधिक बच्चे मंगलवार को एक जुट हुए. वे प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमील कंपाउंड में मौजूद थे. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एसोसिएशन द्वारा ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ की शुरुआत हुई. इस जगह बच्चों को पांच तरीके के आग को बुझाने के तरीकों को बताया गया. इस मौके पर एनडीआरएफ के कैप्टन अरविंद कुमार ओझा ने आग के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स और अभिभावकों समेत 200 लोगों को बताया कि हल्की सी जानकारी से सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है. उन्होंने पांच प्रकार की आगों का वर्णन किया और उससे निपटने का तरीका बताया. इस मौके पर बिहार अग्नि शाम सेवा के निदेशक कलेमेन्ट फ्लोरियन ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 में मुंबई डॉ पर एक ब्रिटिश माल वाहक जहाज में आग लग गयी थी. जिसमें कई जानें चली गयी थी, जिनकी याद में यह ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घर में आग लगने के दो कारण हैं. एलपीजी और बिजली. उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि वे अपने घरों में आग से सुरक्षा के लिए फायर एस्टिंग्यूशर्स रखें. इस मौके पर बीएसडीएमए के ओएसडी चेयरमैन अनिल सिन्हा के साथ डॉ मधु, सुंबुल अफरोज, आनंद विजेता समेत कई लोग मौजूद थे. मौके पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शमायल अहमद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें