33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का बिहार बंद 15 को

संवाददाता,पटना बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि सरकार की तानाशाही व वादाखिलाफी के कारण सूबे के विद्यालय में बंदी की स्थिति है. बावजूद सरकार शिक्षकों की मांगे पूरा नहीं कर रही है. विरोध में शिक्षक 15 अप्रैल को बिहार बंद करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि सरकार राज्य […]

संवाददाता,पटना बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि सरकार की तानाशाही व वादाखिलाफी के कारण सूबे के विद्यालय में बंदी की स्थिति है. बावजूद सरकार शिक्षकों की मांगे पूरा नहीं कर रही है. विरोध में शिक्षक 15 अप्रैल को बिहार बंद करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि सरकार राज्य के चार लाख प्रारंभिक,माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों समेत पुस्तकालयध्यक्षों को वेतनमान व राज्यकर्मी की सुविधा मुहैया नहीं कराती है, तो संघ द्वारा 15 को बिहार बंद के एलान के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा. वहीं,वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित आमरण अनशन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा. आज निकालेंगे कैंडल मार्च : अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से विद्यालयों के अधिग्रहण एवं उनमें कार्यरत सभी शिक्षकों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान के संबंध में सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने से नराज शिक्षक मंगलवार को कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मोरचा के महामंत्री श्रवण कुमार ने जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें