दानापुर: बुधवार की शाम यात्रियों से भरी नाव की पंखी हरशामचक में टूट गयी, जिससे नाव पर सवार करीब 50 यात्रियों गंगा में दो घंटे तक फंसे रहे. तेज धारा व उफान के साथ ही हो रही बारिश से सभी यात्री सकुशल अपने-अपने घर पहुंच के लिए भगवान का नाम जप रहे थे. नाव पर सवार माधोपुर के गगन कुमार ने फोन पर इसकी सूचना अपने गांव के लोगों को दी.
इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ दानापुर व सीओ कुमार कुंदन लाल को दी़ तब जाकर गांव से एक नाव और दूसरी नाव पीपा पुल घाट से भेजा गया़ गगन ने बताया कि पीपा पुल घाट से नाव पर करीब 50 लोग माधोपुर व पतलापुर के लिए सवार हुए थे. जब नाव हरशामचक पहुंची ,तो अचानक उसकी पंखी टूट गयी़ नाविक सिकंदर ने भी दूसरे नाविक को फोन कर मदद मांगी और सभी को बचा लिया गया.
तो डूब जायेगा दानापुर व छावनी : गंगा खतरे के निशान से पौने दो फुट ऊपर बह रही है. अगर पांच फुट और वृद्धि हुई, तो 1975 की तरह दानापुर व छावनी में बाढ़ का पानी घुस जायेगा. बांध के कारण अब तक शहरों में गंगा का पानी नहीं घुसा है. अगर दो फुट और पानी बढ़ा, तो शहरों में पानी प्रवेश करना शुरू हो जायेगा.