23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकारी नहीं होने से पसोपेश में छात्र

– परीक्षा स्थगित होने के बाद भी छात्र पहुंच रहे सेंटर संवाददाता,पटना पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. इस कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं होने से छात्र प्रतिदिन परीक्षा सेंटर पर पहुंच रहे हैं. कॉलेजों को सूचना संबंधित पत्र भी […]

– परीक्षा स्थगित होने के बाद भी छात्र पहुंच रहे सेंटर संवाददाता,पटना पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. इस कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं होने से छात्र प्रतिदिन परीक्षा सेंटर पर पहुंच रहे हैं. कॉलेजों को सूचना संबंधित पत्र भी जारी नहीं किया गया. बीएन कॉलेज में जो नोटिस है उसमें आठ अप्रैल की परीक्षा स्थगित लिखी गयी है. आगे की तिथि की जानकारी नहीं है. कॉलेजों को अब तक परीक्षा स्थगित करने का नोटिफिकेशन भी नहीं भेजा गया है. बीएन कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद ने बताया कि उन्हें फोन पर परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी है कि परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है, लेकिन कोई स्पष्ट निर्देश या नोटिफिकेशन कॉलेज को गुरुवार तक नहीं भेजा गया था. छात्र अखबार के दफ्तरों में भी फोन कर जानकारी प्राप्त करते रहे. कोट सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयीं हैं. हम भी स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी. विभाग को नयी तिथि की सूचना दी जायेगी. यदि कोई कॉलेज या विभाग इंटर्नल परीक्षा लेने में सक्षम है तो उसमें कोई परेशानी नहीं है. बाकी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित रहेंगी. प्रो.आरके मंडल,परीक्षा नियंत्रक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें