— कमीशन बढ़ाने की मांग — आये दिन अलग-अलग एजेंसियों में हो रही हड़ताल संवाददाता,पटना डीबीटीएल लागू होने के बाद कई परेशानी शुरू हो गयी है. आये दिन अलग-अलग गैस एजेंसियों में वेंडरों की हड़ताल के कारण लोगों को समय पर गैस नहीं मिल रही है. एक दिन गैस डिलिवरी नहीं होने पर स्थिति खराब हो जा रही है. वेंडरों की मांग है कि गैस डिलीवरी पर कमीशन बढ़े. वर्तमान में एजेंसी वेंडर को प्रति सिलिंडर 12 रुपये कमीशन देती है जबकि वेंडरों की मांग है कि प्रति सिलिंडर 20-25 रुपये कमीशन मिले. एक वेंडर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पहले हमें बाजार में सिलिंडर बेच कर कुछ रुपये मिल जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. आखिर इतने कम कमीशन में कैसे काम कर पायेंगे. बुकिंग के आठ से 10 दिनों के बाद मिल रही गैस : सामान्य तौर पर बुकिंग के तीन दिनों में गैस की डिलिवरी करनी है,लेकिन स्थिति यह है कि बुकिंग के आठ से 10 दिनों के बाद ही गैस डिलिवरी हो रही है. लोग जब एजेंसी से जानकारी ले रहे हैं तो कहा जाता है कि गाड़ी फलां स्थान पर लगी है. जा कर गैस ले लीजिए.
BREAKING NEWS
वेंडरों की हड़ताल से गैस की आपूर्ति बाधित
— कमीशन बढ़ाने की मांग — आये दिन अलग-अलग एजेंसियों में हो रही हड़ताल संवाददाता,पटना डीबीटीएल लागू होने के बाद कई परेशानी शुरू हो गयी है. आये दिन अलग-अलग गैस एजेंसियों में वेंडरों की हड़ताल के कारण लोगों को समय पर गैस नहीं मिल रही है. एक दिन गैस डिलिवरी नहीं होने पर स्थिति खराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement