फुलवारीशरीफ: प्रदेश जदयू महासचिव मो आफताब आलम ने कार्यकर्ताओं से एक सितंबर को फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने सोमवार को स्थानीय शाह अमानुल्लाह कादरी हाइस्कूल में आयोजित जदयू कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा के सत्ता से हटने के बाद से ही मिड डे मील व चापाकलों में जहर डालने जैसी घटनाएं क्यों उत्पन्न हो रही हैं. इससे निबटने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस षड्यंत्र को विफल करना होगा.
मौके पर मो इम्तियाज अहमद अंसारी, परमानंद सिंह, महेंद्र पासवान, रंजीत पटेल, सच्चिदानंद सिंह उर्फ फुद्दू , रियाज अध्यक्ष, राजू रजक, संजय शर्मा, गुड्डू रजक, फारुक आजम उर्फ ललन, मो नईम अंसारी, श्रीकांत रजक, मनोहर चौधरी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
बैठक की अध्यक्षता फुलवारीशरीफ नगर अध्यक्ष फजल इमाम ने की. संचालन डॉ हसन इमाम ने किया. इस मौके पर सफदर इमाम, मो कैसर परवेज, भीम पंडित, मेहर आलम, मुन्ना हासमी, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.