संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए विभाग द्वारा कई निर्देश भी जारी किये गये हैं. इसके लिए एक ओर जहां विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूलों में अधिक-से-अधिक नामांकन करने का निर्देश दिया है. वहीं, हाइस्कूलों में 30 तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा खास कर हाइस्कूलों को 30 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.सातवीं-आठवीं व नवमी में नामांकन के लिए टीसी को अनिवार्य किया गया है. बिना टीसी (ट्रांसफर सर्टिफि केट) के स्कूलों में नामांकन नहीं लिया जाना है. इसके अलावा पहली से छठी कक्षा के बच्चों का नामांकन घोषणापत्र के आधार पर लिया जाना है. वहीं सातवीं कक्षा में नामांकन के लिए लड़कियों को टीसी की छूट दी गयी है, जबकि लड़कों का नामांकन टीसी के आधार पर लिया जायेगा.फर्जी टीसी दिखा नामांकन पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब विद्यालय द्वारा नामांकन से पूर्व टीसी की जांच की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि कई बार निजी विद्यालयों के बच्चे फर्जी टीसी बना कर नामांकन ले लेते हैं. ऐसे में फर्जी नामांकन पर रोक लगाने के लिए टीसी की जांच की जायेगी. जिस स्कूल की टीसी होगी, उस विद्यालय से फोन कर जानकारी मांगी जायेगी. स्कूल द्वारा सही टीसी की पुष्टि होने के बाद ही बच्चे का नामांकन लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
स्कूलों में नामांकन की अंतिम तिथि 30 तक
संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए विभाग द्वारा कई निर्देश भी जारी किये गये हैं. इसके लिए एक ओर जहां विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूलों में अधिक-से-अधिक नामांकन करने का निर्देश दिया है. वहीं, हाइस्कूलों में 30 तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement