नगरनौसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियावां गांव निवासी संजय पासवान के 12 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं संजय पासवान के ममेरे भाई 13 वर्षीय सिंटू कुमार की मौत गांव के पूरब खपूरा सिमाना के पोखर में डूब जाने से हो गयी. घटना के समय पोखर में मछली पकड़ रहे लोगों की भीड़ थी. इसलिए बालकों के डूबने की उन्हें भनक नहीं लगी. दोनों बालक वहां स्नान कर रहे थे. पोखर में पानी की गहराई लगभग 15 फुट थी. पोखर की आहर पर मृतक के कपड़े रखे रहने के कारण उसके परिजन खोजबीन करने लगे. घटना शनिवार की संध्या की है. पुन: 15 घंटे बाद रविवार को दोनों बालकों का शव ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया. सुपर ग्रिड से 15 लाख के केबल की हुई चोरीबिहारशरीफ. बिहारशरीफ स्थित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के स्टोर से 14 लाख 90 हजार रुपये का केबल चोर चुरा कर ले भागे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब स्टोर में ब्रेकर उतारा जा रहा था. इसी दौरान स्टोर के मुंशी की नजर केबल पर पड़ी, तो केबल गायब देख कर उसके होश उड़ गये. मुंशी ने आनन-फानन में इसकी जानकारी स्टोर के असिस्टेंट इंजीनियर राणा प्रताप सिंह को दी. सूचना मिलने पर असिस्टेंट इंजीनियर दौड़े-दौड़े स्टोर पहुंचे. वहां ड्रम में लपेट कर रखे गये 132 केवीए के एक्सएलपीइ केबल गायब देख कर हक्का-बक्का रह गये. करीब 500 मीटर एक्सएलपीइ केबल को आरी से काट कर ले गये.
BREAKING NEWS
तालाब में डूबने से दो की मौत
नगरनौसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियावां गांव निवासी संजय पासवान के 12 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं संजय पासवान के ममेरे भाई 13 वर्षीय सिंटू कुमार की मौत गांव के पूरब खपूरा सिमाना के पोखर में डूब जाने से हो गयी. घटना के समय पोखर में मछली पकड़ रहे लोगों की भीड़ थी. इसलिए बालकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement