22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकड़बाग में लगेंगे 38 ट्रांसफार्मर, बिछेगी एलटी लाइन भी

अगले एक महीना में कंकड़बाग में 315 केवीए के 38 नये ट्रांसफाॅर्मर लगेंगे. इसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी

पटना : अगले एक महीना में कंकड़बाग में 315 केवीए के 38 नये ट्रांसफाॅर्मर लगेंगे. इसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी. पेसू ईस्ट प्रोजेक्ट डिविजन के कार्यपालक अभियंता गौरव शर्मा ने बताया कि पूर्वी पटना में 132 ट्रांसफाॅर्मर लगना है. काम की शुरुआत कंकड़बाग से होगी और इसमें 38 ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. अभी उनके पास केवल 20-25 मानवबल उपलब्ध है, जिसके कारण इस काम में लगभग एक महीना लगेगा. उसके बाद अगले चरण में पटना सिटी, गुलजारबाग, बांकीपुर और राजेंद्रनगर में ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम होगा.

इनमें गुलजारबाग प्रमंडल में 32 ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे, जबकि अन्य विद्युत प्रमंडलों में 15 से 20 ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. सब मिलाकर शहर के इन क्षेत्रों में 94 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. बिछेगा 60 किमी एलटी लाइनट्रांफाॅर्मरों को लगाने के साथ साथ इन्हें चार्ज करने के लिए एलटी लाइन भी बिछाया जायेगा. हर ट्रांसफाॅर्मर के साथ 200 से 250 मीटर तक एलटी केबल बिछाया जायेगा और 132 ट्रांसफाॅर्मरों के लिए इनकी कुल लंबाई लगभग 60 किमी होगी.

ओवरलोडिंग के कारण नहीं होगी ट्रिपिंगपूर्वी पटना में 132 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर लगा देने से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, बांकीपुर, गुलजारबाग और पटना सिटी को पावर ओवरलोडिंग से निजात मिल जायेगी और इसके कारण गर्मियों में होने वाली बार-बार की ट्रिपिंग की संख्या भी कम हो जायेगी. मानव बल की कमी से काम शुरू करने में आ रही परेशानी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 20 अप्रैल से निर्माण कार्य को शुरू करवाने की छूट मिलने के साथ ही पेसू के दोनों प्रोजेक्ट डिविजन रूके कार्यों को दोबारा शुरू करने के लिए प्रयासरत हो गये, लेकिन कर्मियों की कमी के कारण इसमें परेशानी आयी. लॉकडाउन के कारण ज्यादातर मजदूर और तकनीशियन अपने गांवों में वापस लौट गये. ऐसे में पेसू पूर्वी प्रोजेक्ट डिविजन को 20-25 मजदूर ही मिल पाये हैं. लिहाजा उसने पावर सब स्टेशन का निर्माण दोबारा शुरू करने की बजाय डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर को लगाने का कार्य शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें