30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे बंधक रहे बिजलीकर्मी

पटना: बिजली बिल भी नहीं देंगे और कनेक्शन काटने पर तोड़फोड़ व हंगामा भी करेंगे. शनिवार को बीएमपी के जवानों ने कुछ ेऐसा ही किया. उन पर कानून को अमल में लाने की जिम्मेवारी है, लेकिन उन्होंने खुद ही कानून हाथ में ली. बिजली विभाग के दो कर्मी राज किशोर (खलासी) व लल्लू कुमार (जूनियन […]

पटना: बिजली बिल भी नहीं देंगे और कनेक्शन काटने पर तोड़फोड़ व हंगामा भी करेंगे. शनिवार को बीएमपी के जवानों ने कुछ ेऐसा ही किया. उन पर कानून को अमल में लाने की जिम्मेवारी है, लेकिन उन्होंने खुद ही कानून हाथ में ली. बिजली विभाग के दो कर्मी राज किशोर (खलासी) व लल्लू कुमार (जूनियन लाइन मैन) को पांच घंटे से अधिक बंधक बनाये रखा. देर रात साढ़े 10 बजे के करीब उन्हें तब मुक्त कराया गया, जब वरीय पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया. इस बीच आसपास के इलाकों में करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रही.

बीएमपी कैंप पर करोड़ों बकाया
बीएमपी कैंप पर करीब 5.14 करोड़ रुपये बकाया है. इस कारण पेसू प्रबंधन ने करीब आठ दिन पहले बिजली काट दी थी. इस मामले में हवाई अड्डे थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. बीएमपी जवान कनेक्शन के लिए बिजली की चोरी कर रहे थे. अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा बिजली काटी गयी. शुक्रवार को बीएमपी के दर्जनों जवानों ने लोहिया पथ फीडर पहुंच कर एसबीओ को बंधक बनाये रखा.

बिजली इंजीनियरों ने बताया कि जवानों ने शनिवार की दोपहर में फिर से तोड़-फोड़ की. दबंगई कर बिजली कर्मचारियों को खदेड़ कर फीडर पर कब्जा जमा लिया. खलासी और जूनियर लाइन मैन को जबरन बीएमपी में बंधक बनाये रखा. स्थानीय पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई करने से बच रही है. इंजीनियरों ने कहा कि फीडर चालू होने नहीं से जगदेव पथ व रूपसपुर सहित आस-पास के मुहल्लों में दोपहर से ही बिजली आपूर्ति बंद है. कौटिल्य नगर में रहने वाले पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि दोपहर ढाई बजे से बिजली गुल रही. बीएमपी के जवान व स्थानीय लोग बिजली चालू करने का दबाव बना रहे थे, वहीं अधिकारी बकाया अदा नहीं करने तक बिजली देने के पक्ष में नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें