23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा बनेगा नगर निगम: मंत्री

17 नगर पंचायतें बनेंगी नगर पर्षदसंवाददाता, पटना.राज्य सरकार जल्द ही छपरा नगर पर्षद को नगर निगम का दर्जा देने जा रही है. विधान परिषद में बुधवार को नगर विकास व आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के अल्पसूचित सवाल पर कहा कि नगर निगम बनने की अर्हता को छपरा नगर पर्षद […]

17 नगर पंचायतें बनेंगी नगर पर्षदसंवाददाता, पटना.राज्य सरकार जल्द ही छपरा नगर पर्षद को नगर निगम का दर्जा देने जा रही है. विधान परिषद में बुधवार को नगर विकास व आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के अल्पसूचित सवाल पर कहा कि नगर निगम बनने की अर्हता को छपरा नगर पर्षद पूरा करता है. इसके साथ ही 17 नगर पंचायतों को नगर पर्षद में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव लंबित है. इस पर सरकार विचार कर रही है. इन नगर पंचायतों में फतुहा, बिक्रमगंज, दाउदनगर, नवगछिया, बांका, बैरगनिया, नाथनगर, महनार, बड़हिया, झाझा, बरबीघा, तेघड़ा, बखरी, बलिया, सोनपुर, रिविलगंज व बरौनी शामिल हैं. इसके लिए डीएम से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर वित्त विभाग को भेजने के बाद कैबिनेट से स्वीकृति होगी. 118 निबंधन कार्यालय में अधिकारी कार्यरतएक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 123 निबंधन कार्यालय कार्यरत है. इनमें 118 कार्यालय में मूल संवर्ग के पदाधिकारी कार्यरत हैं. पांच कार्यालय में संबंधित जिला के डीएम द्वारा गैर संवर्गीय पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया जा रहा है. निबंधन सेवा के मूल कोटि के 19 पद अवर निबंधन/संयुक्त अवर निबंधक पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें