28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा की उम्मीद पर हावी तंगहाली, गरीबी के अंधेरे से परेशान होकर घर छोड़ गया सूरज

पटना: आसमानी ख्वाबों को जब पंख लगने की उम्मीद टूटने लगी, तो मेधावी छात्र सूरज ने दिल पर पत्थर रख कर बड़ा कदम उठाया. तंगहाली से जूझ रहे मजदूर पिता की आमदनी उसके पढ़ाई मे आड़े आने लगी थी. तब नाबालिग सूरज घर छोड़ने का फैसला किया. जी हां! सूरज ने सोमवार को स्कूल से […]

पटना: आसमानी ख्वाबों को जब पंख लगने की उम्मीद टूटने लगी, तो मेधावी छात्र सूरज ने दिल पर पत्थर रख कर बड़ा कदम उठाया. तंगहाली से जूझ रहे मजदूर पिता की आमदनी उसके पढ़ाई मे आड़े आने लगी थी. तब नाबालिग सूरज घर छोड़ने का फैसला किया. जी हां! सूरज ने सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद एक पत्र लिखा और घर छोड़ कर निकल गया. अंगरेजी में लिखे पत्र में उसने अपने जीवन के लक्ष्य को पढ़ाई बताया है.

उसने कहा कि वह बिहार से बाहर रह कर अपनी बदौलत पढ़ाई करेगा. हालांकि उसके घर छोड़ने के बाद उसके घर में मायूसी है. माता-पिता उसकी तलाश कर रहे हैं. गोपालपुर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी है. दरअसल गोपाल पुर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहनेवाला शंकर प्रसाद के पांच बच्चे हैं. इसमें शंकर सबसे बड़ा है.

वह स्थानीय ग्रीन माउंट हाइस्कूल में सातवीं में पढ़ाई करता है. सोमवार को वह अपने स्कूल में गया था. स्कूल से लौटने के बाद उसने अपना बैग रखा और अंगरेजी में एक पत्र लिखा. पत्र में उसने घर की तंगहाली का जिक्र किया और पढ़ाई के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की. उसने लिखा है कि उसकी इच्छा सीबीएसइ बोर्ड से पढ़ने की है, जबकि उसके घरवाले तंगी के कारण उसे बिहार बोर्ड से पढ़ा रहे हैं, जबकि वह अच्छी पढ़ाई करके कुछ बनना चाहता है. उसने लिखा है कि वह बिहार से बाहर जा रहा है. वह जहां भी रहेगा पढ़ाई को ही अपना लक्ष्य रखेगा.

क्या है पारिवारिक स्थिति : सूरज अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. उसके पिता मजदूरी करके घर परिवार चलाते हैं. तमाम झंझावातों से गुजरने के बावजूद उसने अब तक की पढ़ाई तो जारी रखी, लेकिन अब उसके हिसाब से संसाधन नहीं मिल सके तो उसने घर छोड़ने का फैसला किया है.मंगलवार को स्कूल के लोग परिवार वालों के साथ सूरज की खोजबीन की और फिर गोपालपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें