15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान से जबरन जमीन लेना बड़ा हमला : दीपंकर

पटना: माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि किसान से जबरन जमीन लेने का प्रयास हो रहा है. किसानों पर यह बड़ा हमला है. कॉरपोरेट जगत बहुमत में आनेवाली नरेंद्र मोदी सरकार का फायदा उठाने की फिराक में है. अखिल भारतीय लोक मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि किसानों से ली […]

पटना: माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि किसान से जबरन जमीन लेने का प्रयास हो रहा है. किसानों पर यह बड़ा हमला है. कॉरपोरेट जगत बहुमत में आनेवाली नरेंद्र मोदी सरकार का फायदा उठाने की फिराक में है. अखिल भारतीय लोक मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि किसानों से ली गयी जमीन पर सही तरीके से कोई काम हो तो कोई बात नहीं है. किसानों के लिए जमीन उसकी मां है. बियाडा द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन लेकर उस पर कुछ नहीं किया गया. जमीन का इस्तेमाल सही तरीके से होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिकार देने की बात पर निर्णय लेना चाहिए. जमीन उपलब्ध कराने के बाद भी दखल-कब्जा नहीं रह पाता है. महादलित को जमीन देने की घोषणा सही तरीके से अमल नहीं हुई. भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उन मुद्दों को उठाया जा सकता है जिस पर सरकार विचार नहीं कर रही है. अखिल भारतीय लोक मंच देशव्यापी स्तर पर तैयार हुआ है. बिहार में इसे मजबूती से खड़ा करने की जरूरत है.

राज्य में मानदेय पर कार्यरत इंजीनियर, डॉक्टर, आइटीवाले लोगों का ज्वलंत मुद्दा है. मध्याह्न भोजन से जुड़े कर्मी अपनी मांग को उठाने का काम कर रही है. मंच के लोग उनके साथ मिल कर बड़ा कार्यक्रम कर सकते हैं. 23 मार्च से लेकर 30 जून के बीच सौ दिन के कार्यक्रम में आंदोलन को विकसित करने की जरूरत है. भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में वह आने के प्रयास में लगी है. दिल्ली में सफलता नहीं मिली. नीतीश-लालू में विलय की बात चल रही है.

लेकिन दोनों के 25 साल के शासनकाल का जनता हिसाब मांगेगी. संगोष्ठी में प्रो. डेजी नारायण ने कहा कि आंदोलन के लिए बड़े साझा मंच की जरूरत है.मीरा दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने आइसीडीएस, सर्वशिक्षा अभियान, मनरेगा, मिड डे मिल आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के बजट में कटौती की है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. संगोष्ठी को श्यामनंदन, केडी यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में चंद्रशेखर को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया.

महादलितों को वोट बैंक के रूप में नीतीश ने किया इस्तेमाल
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार ने महादलितों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाना और फिर उन्हें हटाना राजनीतिक गरिमा के अनुरूप नहीं है. नीतीश कुमार के इस फैसले का दलित व महादलितों में गलत संदेश गया है. पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल के अंतिम दिनों में जीतन राम मांझी ने कुछ बेहतर काम किये थे, पर उस पर अमल करने के बजाय वर्तमान सीएम नीतीश कुमार उसे खारिज कर रहे हैं.

नीतीश शासन में महादलितों के भूमि अधिकार, भूमि सुधार, ठेका और मानदेय पर काम करनेवाले नौजवानों के खिलाफ जो वादाखिलाफी हुई है, उसके खिलाफ माले का राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संगठनों और जनांदोलनों से जुड़े कई संगठनों ने नरेंद्र मोदी सरकार की सांप्रदायिक व कॉरपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ एक साथ जुड़ने का निर्णय लिया है. इसके लिए दिल्ली में 14-15 मार्च को ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम का गठन किया गया है. इस फोरम में भाकपा-माले भी एक घटक है. मौके पर माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा और पूर्व विधायक सत्यदेव राम भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें