28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व खलासी को बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम, डीटीओ बन कर ट्रक लेकर फरार

बिहटा: सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग मे नेउरागंज के समीप करीब आधा बोलेरो पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधिओं ने ट्रकचालक व खलासी को बंधक बना कर माल समेत ट्रक को लूट कर फरार हो गये . ट्रक पर प्लास्टिक बनानेवाला सामान लदा था. वहीं, अंधेरे का फायदा उठा कर […]

बिहटा: सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग मे नेउरागंज के समीप करीब आधा बोलेरो पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधिओं ने ट्रकचालक व खलासी को बंधक बना कर माल समेत ट्रक को लूट कर फरार हो गये . ट्रक पर प्लास्टिक बनानेवाला सामान लदा था.

वहीं, अंधेरे का फायदा उठा कर बोलेरो से कूद कर ट्रकचालक भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने ट्रकचालक का उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं, ट्रक के खलासी को नालंदा के बिंद थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र की मुख्य सड़क के चाट से बरामद कर लिया. इस संबंध में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात कुछ अपराधिओं ने डीटीओ बन कर ट्रक को रोक कर चालक को कागजात दिखाने के बहाने उतार दिया और सामान से लदे ट्रक को खलासी समेत लेकर भाग गये. बाद में अपराधी ट्रक के खलासी को बिंद थाना क्षेत्र में छोड़ कर भाग गये . पुलिस शीघ्र ही लूटकांड का उद्भेदन कर देगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार ट्रकचालक उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिला के ओचा थाना का माधपुरी गांव का शहबीर सिंह तथा खलासी मंजेश कुमार दिल्ली के बबाना से प्लास्टिक बनाने का केमिकल लोड कर गुवाहाटीके लिए चला था . सोमवार की रात करीब 11.30 बजे वह ट्रक लेकर बिहटा-खगौल रोड से गुजर रहा था कि पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर नेऊरागंज के समीप उजले रंग की बोलेरो ने ट्रक से ओवरटेक कर रोक लिया. ट्रक के रु कते ही बोलेरो से एक युवक उतर कर चालक से कहा कि डीटीओ बोलेरो में बैठे हैं. ट्रक व लदे सामान का कागजात को देखने के लिए मांग रहे हैं.

जैसे ही चालक ट्रक से उतरा की उसके साथ मारपीट करते उन लोगों ने उसे बोलेरो मे बैठा लिया. फिर खलासी को ट्रक में ही बंधक बना कर लुटेरे ट्रक को लेकर पटना की तरफ लेकर फरार हो गये . इस दौरान बोलेरो में बैठा चालक अंधेरे का फायदा उठा कर बोलेरो से कूद कर फरार हो गया . इसके बाद चालक ने बिहटा थाने के पिकेट पर पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें