वहीं, अंधेरे का फायदा उठा कर बोलेरो से कूद कर ट्रकचालक भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने ट्रकचालक का उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं, ट्रक के खलासी को नालंदा के बिंद थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र की मुख्य सड़क के चाट से बरामद कर लिया. इस संबंध में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात कुछ अपराधिओं ने डीटीओ बन कर ट्रक को रोक कर चालक को कागजात दिखाने के बहाने उतार दिया और सामान से लदे ट्रक को खलासी समेत लेकर भाग गये. बाद में अपराधी ट्रक के खलासी को बिंद थाना क्षेत्र में छोड़ कर भाग गये . पुलिस शीघ्र ही लूटकांड का उद्भेदन कर देगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जैसे ही चालक ट्रक से उतरा की उसके साथ मारपीट करते उन लोगों ने उसे बोलेरो मे बैठा लिया. फिर खलासी को ट्रक में ही बंधक बना कर लुटेरे ट्रक को लेकर पटना की तरफ लेकर फरार हो गये . इस दौरान बोलेरो में बैठा चालक अंधेरे का फायदा उठा कर बोलेरो से कूद कर फरार हो गया . इसके बाद चालक ने बिहटा थाने के पिकेट पर पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.