पटना: डेंगू की बढ़ती संख्या को देखते हुए पीएमसीएच के स्त्री विभाग में बने 20 बेड के स्वाइन फ्लू वार्ड को डेंगू मरीजों के लिए तैयार किया गया है. वार्ड में 20 बेड अतिरिक्त लगाये गये हैं. शुक्रवार को भी 12 मरीजों को पीएमसीएच में भरती कराया गया.
सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भेज दिया गया है. रिपोर्ट शनिवार की शाम तक आ जायेगा. उधर, एनएमसीएच में भी डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेडों की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ आरआर चौधरी ने दी.
प्रधान सचिव व चिकित्सक आज जायेंगे कोचस : कोचस में बढ़ रहे डेंगू मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी व पीएमसीएच तथा एनएमसीएच से चिकित्सक शनिवार को कोचस जायेंगे. चिकित्सकों की टीम ऐसे सभी लोगों का जांच करेगी, जो बुखार से पीड़ित हैं. जांच के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गयी है. टेस्ट में पॉजिटिव आनेवाले मरीजों की जांच एलाइजा मशीन से होगी.