पटना. राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करनेवाली सूची में 75 प्रतिनिधियों की सूची पंचायतीराज मंत्रालय को भेजी जायेगी. इनमें छह प्रतिनिधियों का चयन पुरस्कार के लिए होगा. केंद्र सरकार इनमें से राज्य के एक जिला परिषद अध्यक्ष, दो पंचायत समिति के प्रमुख और तीन पंचायतों के मुखिया को पुरस्कृत करेगी. पंचायतीराज विभाग ने सभी जिलों से ऐसे जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए निर्देश दिये हैं. सभी जिलों को जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति प्रमुख और पंचायत के मुखिया के दो-दो नाम चयन कर भेजने का निर्देश दिया है. जनप्रतिनिधियों के चयन का आधार भी निर्धारित किया गया है. इसमें वैसे जनप्रतिनिधियों का चयन किया जाना है जो उप चुनाव सहित तीन बार निर्वाचित हुए हो. जिलें में अगर ऐसे जनप्रतिनिधि नहीं हो, तो वैसे का चयन किया जाये जो दो बार जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए हों. वैसे जनप्रतिनिधि की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ऊपर की हो. अगर इस तरह के दो प्रतिनिधि हो तो ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करे जिनको भारत सरकार, राज्य सरकार या अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं यथा यूनिसेफ, यूनेस्को आदि द्वारा किसी विशेष प्रयास या योगदान के लिए पुरस्कृत या चिह्नित किया है. इसके अलावा भी वैसे जनप्रतिनिधि जो वांछित योग्यता रखते हो और इसमें भाग लेना चाहते हो, उनका नाम भी इसमें शामिल किया जाये.
BREAKING NEWS
पंचायत पुरस्कारों के लिए बिहार से 75 प्रतिनिधियों की भेजी जायेगी सूची
पटना. राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करनेवाली सूची में 75 प्रतिनिधियों की सूची पंचायतीराज मंत्रालय को भेजी जायेगी. इनमें छह प्रतिनिधियों का चयन पुरस्कार के लिए होगा. केंद्र सरकार इनमें से राज्य के एक जिला परिषद अध्यक्ष, दो पंचायत समिति के प्रमुख और तीन पंचायतों के मुखिया को पुरस्कृत करेगी. पंचायतीराज विभाग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement