28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंटिंग के दौरान कर्मी का दायां पैर कटा

पटना: राजेंद्र नगर टर्मिनल के रेलवे यार्ड में दोपहर पटना-पुणो एक्सप्रेस को शंटिंग में ले जाते समय एक मजदूर डब्ल्यू विश्वकर्मा का दायां पैर कट गया. गंभीर रूप से घायल मजदूर का सही ढंग से इलाज नहीं होने पर यार्ड में मौजूद कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया. घटना गुरुवार की दोपहर एक बजे की […]

पटना: राजेंद्र नगर टर्मिनल के रेलवे यार्ड में दोपहर पटना-पुणो एक्सप्रेस को शंटिंग में ले जाते समय एक मजदूर डब्ल्यू विश्वकर्मा का दायां पैर कट गया. गंभीर रूप से घायल मजदूर का सही ढंग से इलाज नहीं होने पर यार्ड में मौजूद कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया. घटना गुरुवार की दोपहर एक बजे की है. आनन-फानन में कर्मचारियों ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया. वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजन भी जुट गये. मजदूर पटना सिटी का रहनेवाला है और वह पटना-पुणो एक्सप्रेस की पेंट्री कार में खाना बनाने का काम करता था.
मौके पर नहीं था शंट मैन : यार्ड में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिर्फ ड्राइवर की बदौलत ही ट्रेन को शंट किया जा रहा था. ट्रेन दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट कर रही थी, इसी दौरान ड्राइवर को कुछ दिखा नहीं और ट्रैक पार कर रहे मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गया. शंटिंग के दौरान शंट मैन ट्रेन में नहीं था, इसलिए यह हादसा हुआ.
कर्मचारियों के साथ होता है खिलवाड़ : इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष जफर अहसन ने कहा कि यार्ड में आये दिन रेल कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ किया जाता है. आये दिन शंट मैन गायब रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें