श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह का दृश्य पंडालों में लगे टीवी पर देख सकेंगे. इसके लिए 10 टीवी सेट प्रोजेक्टर लगाये गये हैं. शुक्रवार की रात 10 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो जायेगी. कतार को लेकर न्यू मार्केट व्यवसायी संघ ने महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर तक शेड बना कर बैरिकेडिंग करायी है. सफाई के साथ ही अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है.
Advertisement
रात दो बजे खुलेगा महावीर मंदिर का पट
पटना: रामनवमी पर महावीर मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार की देर रात 2 बजे से ही पट खोल दिये जायेंगे, जो शनिवार की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. श्रद्धालु पंडालों से ही भगवान का दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ का देखते हुए क्लोज सर्किट टीवी की व्यवस्था की […]
पटना: रामनवमी पर महावीर मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार की देर रात 2 बजे से ही पट खोल दिये जायेंगे, जो शनिवार की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. श्रद्धालु पंडालों से ही भगवान का दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ का देखते हुए क्लोज सर्किट टीवी की व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किये गये हैं. महावीर मंदिर के पुजारी भवनाथ झा ने बताया कि 500 सुरक्षा कर्मी लगाये गये हैं. प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालु उत्तरी द्वार से प्रवेश करेंगे. अयोध्या से 10 पुजारी बुलाये गये हैं. महावीर मंदिर में ध्वजारोहण के लिए बुकिंग शुक्रवार की रात आठ बजे तक हो सकेगी. इसके लिए 1500 रुपये देने होंगे. पैसा जमा कराये जाने पर पुजारी द्वारा संकल्प कर उनके नाम से ध्वजारोहण कर दिया जायेगा. गरमी को देखते हुए पंडाल बनाया गया है. पंखे भी लगाये गये हैं. जगह-जगह शरबत एवं पानी की व्यवस्था है. महिला और पुरुष के लिए दो अलग-अलग कतार हैं. साथ ही किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए मंदिर परिसर के बाहर दो प्राथमिक उपचार केंद्र एवं दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. डॉक्टर भी तैनात रहेंगे.
नैवेद्यम लड्डू के लिए रहेंगे आठ काउंटर : श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नैवेद्यम लड्डू के लिए बाहर आठ काउंटर रहेंगे, जो शुक्रवार की रात्रि से ही मिलने लगेंगे. मंदिर परिसर स्थित काउंटर शनिवार की शाम तक बंद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement