28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19086 भूमिहनों को जमीन पर मिला कब्जा

संवाददाता, पटनाराज्य सरकार की ऑपरेशन दखल दिहानी कार्यक्रम के दौरान 19086 भूमिहीनों को जमीन पर कब्जा दिलाया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार राज्य में अब 86216 भूमिहीनों को जमीन का परचा तो मिला है, पर उन्हें अब भी जमीन पर वास्तविक कब्जा नहीं मिल सका है. विभाग के स्तर […]

संवाददाता, पटनाराज्य सरकार की ऑपरेशन दखल दिहानी कार्यक्रम के दौरान 19086 भूमिहीनों को जमीन पर कब्जा दिलाया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार राज्य में अब 86216 भूमिहीनों को जमीन का परचा तो मिला है, पर उन्हें अब भी जमीन पर वास्तविक कब्जा नहीं मिल सका है. विभाग के स्तर पर सख्ती और लगातार समीक्षा के बाद जिलों में जमीन पर कब्जा दिलाने का अभियान तेज हो गया है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्य भर में भूमिहीन परचाधारी, जिन्हें तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया गया है. ऐसे परचाधारियों की संख्या 15 लाख 80 हजार 794 हैं. जिलों में जहां बेदखल परचाधारियों को कब्जा दिलाया गया है उसका ब्योरा इस प्रकार है.जिलाकब्जा दिलाये गये परचाधारीपटना310नालंदा128भोजपुर168बक्सर541रोहतास1429कैमूर1615गया1633जहानाबाद114अरवल54औरंगाबाद242नवादा253मुजफ्फरपुर96सीतामढ़ी989वैशाली2105पू चंपारण1642प चंपारण363शिवहर0सारण51सीवान0गोपालगंज123भागलपुर438बांका230मुंगेर516बेगूसराय562खगडि़या496लखीसराय183शेखपुरा183जमुई194दरभंगा458मधुबनी212समस्तीपुर557सुपौल343पूर्णिया633किशनगंज261कटिहार160अररिया543

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें