संवाददाता,पटना समाजवादी नेता डा राम मनोहर लोहिया की 105 वीं जयंती सोमवार को राजद कार्यालय में मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने की. इस अवसर पर वर्त्तमान परिवेश में डा लोहिया का समाजवादी चिंतन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए डा पूर्वे ने कहा कि लोहिया अनवरत गांव की दशा एवं वहां की प्रतिभा को सुधारने व निखारने के लिए संघर्ष करते रहे. उन्होंने व्यक्ति केंद्रित राजनीति की जगह देश केंद्रित राजनीति को प्राथमिकता दिया. उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को जमीन पर उतारा. आजादी के बाद राजनीतिक शूचिता उनके लिए सर्वोपरि था. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद उनके सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना लोहिया के प्रति सच्ची श्रद्घांजली होगी. इस मौके पर डा लोहिया को श्रद्धांजलि देनेवालों में अशोक कुमार सिंह, मुंद्रिका सिंह यादव, राजनीति प्रसाद, तनवीर हसन, रामजी प्रसाद शर्मा, डा विनोद कुमार यादवेंदु, महेंद्र सिंह, नंद किशोर राम, विष्णुदेव राय, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, डा अनवर आलम, डा इकबाल शमी, प्रो सेवा यादव, मदन शर्मा, भाई सनोज यादव, सुभाष चंद्र, बबन यादव, अशोक कुमार वर्मा, भाई अरूण, हरेराम रजवार, सत्येंद्र पासवान, परशुराम ततवां, प्रदीप मेहता, राजेश पाल, डा संजय बाल्मिकी, प्रो अजय पूर्वे, रामश्रेष्ठ दिवाना, हरेराम, निर्भय अम्बेदकर प्रमुख थे.
BREAKING NEWS
राजद नेताओं ने याद किया लोहिया को
संवाददाता,पटना समाजवादी नेता डा राम मनोहर लोहिया की 105 वीं जयंती सोमवार को राजद कार्यालय में मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने की. इस अवसर पर वर्त्तमान परिवेश में डा लोहिया का समाजवादी चिंतन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए डा पूर्वे ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement