पटना. राजद सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि किसानों के मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक लाभ हानि के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. देश में अभी कई समितियां बनी है पर किसानों की हालत सुधार के लिए कोई कमेटी नहीं गठित की गयी. यह हमारी राजनीतिक इच्छा शक्ति को दरसाता है. देश में कृषि विकास की कोई कथा बिहार के बिना पूरी नहीं होगी. यह दुर्भाग्य है कि मधेपुरा में चार चीनी मिले बंद हैं. मगध के किसानों को पानी का संकट है. कोयल नहर से किसानों को पानी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्किल्ड इंडिया और डेवलप इंडिया की अवधारणा किसानों की माली हालत सुधारे बिना संभव नहीं है. कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए. किसानों से जुड़ी नीति के निर्माण में उनकी सहमति लेना आवश्यक बनाया जाना चाहिए. बड़े औद्योगिक घराने छोटी-छोटी जरूरतों का भी उत्पादन कर रहे हैं. इसके कारण लघु उद्योग मर रहे हैं. कृषि व कृषि उत्पादों पर आधारित प्रसंस्करणों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है. कृषि को कौशल व प्रशिक्षण से जोड़कर लाभकारी बनाया जा सकता है. उन्होंने मांग किया कि को ऑपरेटिव सिस्टम को किसानों के बीच लागू करना होगा. इससे उनमें सहयोग की भावना पैदा होगी.
BREAKING NEWS
किसानों के मुद्दे राजनीतिक लाभ-हानि के नजरिये से नहीं देखा जाये : पप्पू
पटना. राजद सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि किसानों के मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक लाभ हानि के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. देश में अभी कई समितियां बनी है पर किसानों की हालत सुधार के लिए कोई कमेटी नहीं गठित की गयी. यह हमारी राजनीतिक इच्छा शक्ति को दरसाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement