पटना: सूबे के हाइ व प्लस टू स्कूलों में गणित, विज्ञान और अंगरेजी के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. हाइ व प्लस टू स्कूलों में आधे से ज्यादा पद इन्हीं तीन विषयों के रिक्त हैं. हाइस्कूलों में फिलहाल 9,189 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, लेकिन 5009 पद इन्हीं तीनों विषयों के खाली हैं. यही, हाल प्लस टू स्कूलों की भी है.
प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों के 17,585 पद रिक्त हैं, लेकिन गणित, विज्ञान व अंगरेजी के 9,341 पद खाली हैं. इन्हें भरने के लिए सरकार प्रयास कर रही है व नियुक्ति प्रक्रिया भी चल रही है. इस महीने के अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति भी होनी है, लेकिन शिक्षा विभाग को आशंका है कि इस बार भी पूरे पद नहीं भरे जा सकेंगे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी. जिसमें यह बात सामने आयी थी कि गणित, विज्ञान और अंगरेजी के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं.