कलश स्थापन व शैलपुत्री की उपासना आजपटना सिटी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ कलश स्थापन का अनुष्ठान आरंभ होगा. गड़हा स्थित बड़ी पटनदेवी, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी, पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, गायघाट , काली मंदिर, मंगल तालाब व खाजेकलां के साथ अन्य देवी मंदिरों में भी कलश स्थापन की तैयारी पूरी हो गयी है. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में भी कलश स्थापन वैदिक रीति-रिवाज से होगा. सर्वमंगला देवी मंदिर, गुलजारबाग में दुर्गा सप्तशती पाठ होगा. इधर,हनुमान मंदिर में रामचरित मानस की पाठ के साथ नवाह परायण भी होगा. नवाह परायण व दुर्गा सप्तशती पाठ की तैयारी भी हो गयी है. बेगमपुर स्थित जल्लावाले हनुमान मंदिर, महावीर स्थान पानदरीवा गली, महावीर घाट स्थित महावीर मंदिर, काले हनुमान मंदिर व तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर में नवरात्र के अनुष्ठान की तैयारी पूरी हो गयी है. सबरंग क्लब की ओर से हाजीगंज मोड़ पर कलश स्थापित होगा.आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सप्तमी को भगवती की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके अलावा अदरक घाट समेत अन्य जगहों पर भी देवी की प्रतिमा स्थापित होगी.
मंगला आरती से ब्रह्म मुहूर्त में स्थापित होगा कलश
कलश स्थापन व शैलपुत्री की उपासना आजपटना सिटी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ कलश स्थापन का अनुष्ठान आरंभ होगा. गड़हा स्थित बड़ी पटनदेवी, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी, पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, गायघाट , काली मंदिर, मंगल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement