पटना: राजधानी में रक्षाबंधन की तैयारी जोरों पर है. जगह-जगह राखियों का बाजार सज चुका है. बाजार में पांच रुपये से लेकर हजार रुपये तक की राखी उपलब्ध है. मौर्या लोक के आर्चिज शॉप के मालिक अरुण कहते हैं कि हमारे यहां स्टोन की राखी उपलब्ध है. कीमत 60 रुपये से 495 रुपये तक है. इसे भाई राखी के बाद भी ब्रेसलेट के रूप में पहन सकेंगे. वहीं जेवर की दुकानों में भी राखी की बिक्री हो रही है. अलंकार ज्वेलर्स के संदीप ने बताया कि हमारे यहां डिमांड पर सोने की कुछ राखियां हैं. चांदी की राखी 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक की है.
चॉकलेट दुकानों पर भी भीड़
भाई अपनी बहनों को चॉकलेट देने की तैयारी में हैं. जिस कारण चॉकलेट की दुकानों पर भीड़ रही. चीप एंड बेस्ट शॉप के ऑनर संतोष कुमार बताते हैं कि केडबेरी सेलिब्रेशन के 85 से 1000 रुपये तक के चॉकलेट उपलब्ध हैं.
दो सौ रुपये वाले सेलिब्रेशन की अधिक मांग है. वहीं मानसी राखी शॉप के रोशन बताते हैं कि सुबह से लोग राखी ले रहे हैं. सबसे अधिक डोरी राखी की मांग है. बहनों के लिए राखी काफी स्पेशल होता है. इस दिन वे सजने-संवरने का मौका नहीं छोड़ती. मौर्या लोक परिसर में बहनें मेहंदी भी लगाती नजर आयीं.