पटना : बिस्कोमान के खाली पड़े 25 गोदामों में राइस मिल सह गैसीफायर लगाया जायेगा. प्रथम चरण में नालंदा, अररिया, मधेपुरा व गोपालगंज में तीन तल्ला किसान मार्ट बनाया जायेगा. जजर्र गोदामों की मरम्मत करायी जायेगी.
मक्का व जूट व्यवसाय के साथ धान व गेहूं खरीद भी शुरू की जायेगी. बिस्कोमान के गोदाम का किराया न्यूनतम 31 रुपये से बढ़ा कर 45 रुपये प्रति वर्ग फुट कर दिया गया गया है. यह निर्णय बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
श्री सिंह ने कहा कि सहकारी अधिनियम में संशोधन के बाद प्रावधानों के अनुरूप बिस्कोमान की वार्षिक आम सभा अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी. इसमें बिहार व झारखंड से बिस्कोमान के 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
बैठक में निदेशक मंडल के गोपाल गिरि, विधायक जितेंद्र कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, राम कलेवर सिंह, रघुवंश नारायण सिंह, रामाश्रय राम, रमजान अंसारी, मंजू कुमारी आदि मौजूद थे.