ग्रामीणों के सहयोग से घर के अंदर प्रवेश की विवाहिता पंडारक . ससुराल की चौखट पर 18 घंटे तक लगातार धरना देने के बाद महिला घर के अंदर जाने में सफल हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के छपेड़ातर गांव की बतायी जाती है. विवाहिता के ससुराल पहुंचते ही ससुराल के लोग घर में ताला लगा कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार चार वर्ष पूर्व छबीलातर गांव निवासी राजनंदन प्रसाद की पुत्री बदनी देवी की शादी छपेड़ातर गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र रणजीत कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों पक्षों की ओर विभिन्न आरोपों को लेकर न्यायालय में मुकदमे भी दायर किये गये है. सामाजिक लोक-लाज के तहत पंचायती भी हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा. शादी के बाद रणजीत कुमार न तो ससुराल गया और ना ही अपनी पत्नी को घर लाया. रविवार की दोपहर में बदनी देवी खाना पानी के साथ छबीलातर से अपने ससुराल छपेड़ातर आ गयी और ससुराल में प्रवेश करने के लिए चौखट पर धरना पर बैठ गयी. इस बीच ग्रामीणों ने सुरेश प्रसाद पर विवाहिता को घर में रखने के लिए दबाव देने लगे. ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों के दबाव के बाद ससुराल के गेट का ताला खुल गया और चौखट पर अपने पति को अपनाने के लिए धरना दे रही विवाहिता घर के अंदर दाखिल हो गयी.
BREAKING NEWS
्रंपंडारक की खबर पेज 6
ग्रामीणों के सहयोग से घर के अंदर प्रवेश की विवाहिता पंडारक . ससुराल की चौखट पर 18 घंटे तक लगातार धरना देने के बाद महिला घर के अंदर जाने में सफल हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के छपेड़ातर गांव की बतायी जाती है. विवाहिता के ससुराल पहुंचते ही ससुराल के लोग घर में ताला लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement