पटना सिटी: जन मुक्ति मोरचा की ओर से बढ़े होल्डिंग टैक्स की वृद्धि वापस लेने की मांग के साथ शनिवार को मालसलामी, मारुफगंज, हाजीगंज, चमडोरिया, झाउगंज, चौक, पटना साहिब स्टेशन, मोरचा रोड, चौकशिकारपुर, नून का चौराहा व खाजेकलां में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया.
सभा में वक्ताओं ने कहा कि सुविधा उपलब्ध कराने में विफल पटना नगर निगम ने टैक्स वृद्धि को दोगुना कर दिया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी जेब पर काफी बोझ पड़ रहा है.
इतना ही नहीं पटना सिटी जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी पटना की तरह टैक्स की राशि वसूली जा रही है. टैक्स वृद्धि वापस नहीं हुई, तो इसके खिलाफ छिड़े आंदोलन को तेज किया जायेगा. सभा को संजयोक वकील ठाकुर, देव रत्न प्रसाद, शंभू शरण प्रसाद, वीरेंद्र ठाकुर व परशुराम प्रसाद समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया.