पटना. रविवार को पेसू क्षेत्र के पांच फीडरों में मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए डाकबंगला, पीजी, मीठापुर, जक्कनपुर फीडर और 33 केवीए पेसू-सात फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. इस दौरान किसी इलाकों में एक घंटा, तो किसी इलाका में तीन घटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 11 केवीए डाकबंगला फीडर 10 बजे से 11:30 बजे तक: डाकबंगला, कोतवाली थाना, सिन्हा लाइब्रेरी, टीएन बनर्जी रोड, बिस्कोमान भवन, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स ब्लॉक ए11 केवीए पीजी फीडर 12 बजे से 2 बजे तक: बैंक रोड, डाकबंगला 33 केवीए पेसू-सात फीडर 11 बजे से 3 बजे तक: मौर्यालोक, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, न्यू मार्केट, बंदर बगीचा, स्टेशन रोड, एसपी वर्मा रोड, चीना कोठी, डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मूर्ति, लोहानीपुर, गोरिया टोली, लालजी टोला, नवल किशोर रोड11 केवीए मीठापुर फीडर 11 बजे से 2 बजे तक: पुर्णेंदू पुर, मीठापुर मार्केट, छपरा कॉलोनी, कान्नु लाल रोड, गरिया मठ, लक्ष्मी मार्केट, बी एरिया 11 केवीए जक्कनपुर फीडर 11 बजे से 2 बजे तक: जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड, कच्ची तालाब
आज कई इलाकों में एक से तीन घंटा गुल रहेगी बिजली
पटना. रविवार को पेसू क्षेत्र के पांच फीडरों में मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए डाकबंगला, पीजी, मीठापुर, जक्कनपुर फीडर और 33 केवीए पेसू-सात फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. इस दौरान किसी इलाकों में एक घंटा, तो किसी इलाका में तीन घटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 11 केवीए डाकबंगला फीडर 10 बजे से 11:30 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement