– बिहार उद्यमी सम्मेलन 21 को – तीन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर होगी चर्चाएं संवाददाता, पटना बिहार उद्यमी संघ 21 मार्च को पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में द्वितीय बिहार उद्यमी सम्मेलन-2015 का आयोजन कर रहा है. सम्मेलन का विषय मेकिंग एन इंटरप्राइजिंग बिहार है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. ये बातें संघ के संस्थापक सदस्य कौशलेंद्र व महासचिव अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि सम्मिट के लिए 250 सीटें रखी गयी हैं. लेकिन अब तक 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है. दिल्ली, मुंबई समेत विदेशों से उद्यमी आ रहे हैं. इसमें 20-25 इन्वेस्टमेंट प्रपोजल भी है. सम्मिट का मकसद है हमें सरकार का बेहतर सहयोग चाहिए. हमें कोई सब्सिडी नहीं चाहिए. सम्मेलन का आयोजन तीन सत्र में किया गया है. पहला उद्यमिता के लिए वातावरण कैसे बने. वहीं दूसरे सत्र में नैनो टेक्नोलॉजी पर चरचा होगी. प्रयास होगा कि बिहार नैनो मेडिसीन का प्रोडक्शन हब कैसे बने. यूएस के डॉ रत्नेश लाल व सुनील श्रीवास्तव इस पर वक्तव्य देंगे. वहीं तीसरे सत्र में क्रियेटिंग एंड कैप्चरिंग वैल्यू पर बात होगी. कार्यक्रम में प्रभात रंजन, वर्ल्ड बैंक के कंसल्टेंट अभिषेक सौरभ, नैसकॉम के राजीव रंजन होंगे. संवाददाता सम्मेलन में अजीत, अनुज डेयरी के पंकज कुमार, अमित पाठक, अनामिका आदि उपस्थित थीं.
नैनो मेडिसीन का हब बनेगा बिहार
– बिहार उद्यमी सम्मेलन 21 को – तीन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर होगी चर्चाएं संवाददाता, पटना बिहार उद्यमी संघ 21 मार्च को पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में द्वितीय बिहार उद्यमी सम्मेलन-2015 का आयोजन कर रहा है. सम्मेलन का विषय मेकिंग एन इंटरप्राइजिंग बिहार है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. ये बातें संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement