निर्माता : कृषिका लुल्ला, अनुष्का शर्मा, कर्नेश शर्मा, विकास बहल, विक्र मादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यपनिर्देशक : नवदीप सिंह कलाकार : अनुष्का शर्मा, नील भूपलम, दर्शन कुमारइस शुक्रवार अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच 10’ रिलीज हो रही है, जिसका कई लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म का प्रोमो ही कुछ ऐसा था कि लोग फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गये थे. फिल्म की कहानी बहुत रोचक है और बांधे रखती है. मीरा (अनुष्का शर्मा) और अर्जुन (नील भूपलम) गुड़गांव स्थित एक कंपनी में काम करते हैं. देर रात से मीरा एक पार्टी से लौटती है. उस पर कुछ बदमाश हमला करते हैं. किसी तरह मीरा उनके चंगुल से बच निकलती है, लेकिन उस पर इस घटना का गहरा असर होता है. मीरा के साथ हुए इस हादसे के लिए अर्जुन थोड़ा-बहुत अपने को भी जिम्मेदार मानता है कि वह मीरा के साथ उस समय क्यों नहीं था. मीरा का ध्यान हटाने के लिए वह उसे शानदार छुट्टियां बिताने के लिए अपने साथ ले जाता है. रास्ते में वे हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर डिनर के लिए रुकते हैं. उनके सामने लफंगों का एक समूह एक युवा लड़की को उठा कर ले जाने की कोशिश करता है. अर्जुन इस मामले में कूद पड़ता है. वह आने वाले खतरे से बेखबर है. अब आगे क्या होगा? यह जानने के लिए फिल्म देखना जरूरी है.
फिल्म प्रिव्यू : एनएच 10 में दिखेगी मीरा-अर्जुन की कहानी
निर्माता : कृषिका लुल्ला, अनुष्का शर्मा, कर्नेश शर्मा, विकास बहल, विक्र मादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यपनिर्देशक : नवदीप सिंह कलाकार : अनुष्का शर्मा, नील भूपलम, दर्शन कुमारइस शुक्रवार अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच 10’ रिलीज हो रही है, जिसका कई लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म का प्रोमो ही कुछ ऐसा था कि लोग फिल्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement