22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खातों में करें लेन-देन, तभी मिलेगा लाभ

गोपालगंज. प्रधानमंत्री जन-धन योजना में हर परिवार में कम-से-कम एक खाता खोलने के अभियान ने खूब रफ्तार पकड़ी. सुविधाओं की आस में एक-एक परिवार में कई-कई खाते खुल गये. इसी सुविधा में से एक है ओवर ड्राफ्ट (ओडी) की. सभी पात्र परिवारों को पांच हजार रु पये तक की ओडी देने की सुविधा है, परंतु […]

गोपालगंज. प्रधानमंत्री जन-धन योजना में हर परिवार में कम-से-कम एक खाता खोलने के अभियान ने खूब रफ्तार पकड़ी. सुविधाओं की आस में एक-एक परिवार में कई-कई खाते खुल गये. इसी सुविधा में से एक है ओवर ड्राफ्ट (ओडी) की. सभी पात्र परिवारों को पांच हजार रु पये तक की ओडी देने की सुविधा है, परंतु इसके साथ शर्त है कि छह माह तक खाते में कम-से – कम छह बार लेन-देन किया जाये. योजना के तहत खुले खातों में लेन-देन न के बराबर हो रहा है. इससे योजना का लाभ अधिकतर खाताधारक को नहीं मिलेगा. योजना के तहत जिले में करीब तीन लाख खाते खोले जा चुके हैं. अब भी खाते खोले जा रहे हैं. जन-धन योजना के तहत खुले खातों का संचालन जरूरी है, वरना सुविधाओं से वंचित हो जायेंगे. ये मिलेंगी सुविधाएं-एक लाख रु पये का एक्सिडेंट कवर-30 हजार रु पये का लाइफ इंश्योरेंस-मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं-हर माह 5000 रु पये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा-इंश्योरेंस, पेंशन प्रोडक्ट की भी सुविधाखाता खोलने के लिए जरूरीजन-धन का खाता खोलने के लिए ग्राहक को जरूरी है कि वह वोटर आइडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, परिचय पत्र, मनरेगा कार्ड, बिजली व टेलीफोन बिल या बर्थ और मैरेज सर्टिफिकेट के जरिये भी खाता खोला जा सकता है.अजीत राय, समन्वयक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें