कुशासन और सुशासन के प्रतीक लोग जब मिल गये हैं, तो उन्हें सबक सिखाने के लिए कोई भी दल भाजपा से ही समर्थन मांगेगा. दोनों के खिलाफ भाजपा ही लड़ सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार की लाइफ लाइन मानी जानेवाली महात्मा गांधी सेतु के कायाकल्प के मुद्दे पर वे और रामकृपाल यादव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं. उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वे गांधी सेतु का कायाकल्प करायेंगे.
Advertisement
न इशरत जहां, न मसरत पर होगा कोई समझौता: गिरिराज
पटना. केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा न इशरत जहां का, न आतंकी मसरत का समर्थन करेगी. पार्टी मुख्यालय में उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति यदि आतंकवादियों को रिहा करता है और पाकिस्तान के पक्ष में बयान देता है, तो उन्हें माफी […]
पटना. केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा न इशरत जहां का, न आतंकी मसरत का समर्थन करेगी. पार्टी मुख्यालय में उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति यदि आतंकवादियों को रिहा करता है और पाकिस्तान के पक्ष में बयान देता है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मांझी की पार्टी ‘हम’ के 125 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने और भाजपा का समर्थन मिलने के दावे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने यह घोषणा सुनी नहीं है.
उन्होंने कहा कि गांधी सेतु को छह माह के लिए बिहार सरकार केंद्र के हवाले करे. 15 दिनों में यदि गांधी सेतु के कायाकल्प के लिए केंद्र को नहीं सौंपा गया, तो वे और राम कृपाल यादव उपवास करेंगे. केंद्र सरकार छह माह में नयी तकनीक से गांधी सेतु का कायाकल्प कर देगी. केंद्र इसके लिए बिहार सरकार से कोई राशि भी नहीं मांग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement