संवाददाता, पटनापटना के सभी सरकारी स्कूलों में इसी माह आइ स्क्रीनिंग प्रोग्राम शुरू होगा. स्कूलों में पढ़ने वाले 6-14 साल के छात्र-छात्राओं के नेत्र की जांच की जायेगी. छह पीएचसी में विजन सेंटर खुलेंगे. योजना की स्वीकृति के लिए फाइल पूर्व में ही जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी गयी है. स्क्रीनिंग कार्यक्रम में छात्रों के नेत्र संबंधी बीमारियों की जांच होगी और दवा के साथ चश्मा भी मुफ्त में दिया जायेगा.इन पीएचसी में खुलेेंगे विजन सेंटर : बख्तियारपुर,धनरूआ,दुल्हिन बाजार,संपतचक,पंडारक और पुनपुन पीएचसी में सेंटर खुलेंगे,जहां छात्रों के विजन की जांच होगी. इन सेंटरों पर अन्य लोग भी अपने नेत्र की जांच करा सकेंगे. विजन सेंटर में आंखों की जांच के मशीन लगेगी. राजेंद्रनगर अस्पताल में होगा मुफ्त ऑपरेशन : विजन जांच के बाद जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत होगी. उन्हें पटना के राजेंद्र नगर अस्पताल में रेफर किया जायेगा. जहां नेत्र संबंधी बीमारियों का मुफ्त इलाज व ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन के लिए आने वाले लोगों को मुफ्त में दवा के साथ 450 रुपये देने की भी योजना है, ताकि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सके. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग प्रोग्राम इसी माह शुरू होगा. योजना से छात्र जुड़ेंगे जहां उनकी आंखों की जांच होगी. इसके लिए छह पीएचसी में विजन सेंटर खुलेंगे.
BREAKING NEWS
सरकारी स्कूलों में शुरू होगा आइ स्क्रीनिंग प्रोग्राम
संवाददाता, पटनापटना के सभी सरकारी स्कूलों में इसी माह आइ स्क्रीनिंग प्रोग्राम शुरू होगा. स्कूलों में पढ़ने वाले 6-14 साल के छात्र-छात्राओं के नेत्र की जांच की जायेगी. छह पीएचसी में विजन सेंटर खुलेंगे. योजना की स्वीकृति के लिए फाइल पूर्व में ही जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी गयी है. स्क्रीनिंग कार्यक्रम में छात्रों के नेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement