पटना: पर्यावरण एवं वन विभाग बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हरियाली समागम का आयोजन करेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. समागम में सभी जिलों के 1800 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें निजी पौधा संचालक, किसान, स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि आदि होंगे. समागम में वनों के डिजिटल मानचित्र का लोकार्पण, बर्डस इन बिहार भाग-एक का विमोचन, विभिन्न प्रक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए छह श्रेणियों में पुरस्कार वितरण होगा. वाल्मिकी व्याघ्र योजना के फेज चार का अनुश्रवण प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा.
मौके पर मुख्यमंत्री 11 जिलों के लिए अलग-अलग पर्यावरण रथ रवाना करेंगे, जिसका मकसद पर्यावरण की सुरक्षा व वृक्षारोपण का प्रचार-प्रसार करना है.
बर्डस इन बिहार भाग -एक में बिहार में विभिन्न स्थानों पर खींचे गये चित्रों के साथ 121 पक्षियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी है. डिजिटल मानचित्र को लोकार्पण के बाद विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा. इससे कोई भी व्यक्ति बिहार के वन के बारे में जानकारी ले सकेगा.