दो दिनों का राजकीय शोक, झुका रहेगा झंडासंवाददाता. पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन की सूचना से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. वे मेरे अभिभावक समान थे. उनका स्नेह और आशीर्वाद एवं मार्ग दर्शन मुझे हमेशा मिला रहा था. उन्होंने कहा कि रामसुंदर दास के निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. वे जदयू परिवार के सम्मानित व वरिष्ठ नेता थे. जदयू को भी उनके निधन से काफी क्षति हुई है. उनका राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन काफी लंबा रहा था. उनकी पहचान समाजवादी प्रखर नेता के रूप में स्थापित थी. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के रूप में राज्य की जो सेवा की, वह चिरस्मरणीय रहेगी. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रामसुंदर दास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. साथ ही राज्य में दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा. इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे. पूर्व से निर्धारित मुख्यमंत्री आवास पर होनेवाले ‘होली मिलन समारोह’ को रद्द कर दिया गया.
रामसुंदर दास के अत्यंत मर्माहत हैं मुख्यमंत्री
दो दिनों का राजकीय शोक, झुका रहेगा झंडासंवाददाता. पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन की सूचना से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. वे मेरे अभिभावक समान थे. उनका स्नेह और आशीर्वाद एवं मार्ग दर्शन मुझे हमेशा मिला रहा था. उन्होंने कहा कि रामसुंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement