—छात्र का फोटो- अंगरेजी की परीक्षा के अगले दिन तीन मार्च से लापता- परिजनों ने कहा- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले कॉपी छीनी गयी थी, जिसके कारण था परेशान – अगमकुआं थाने में दर्ज करायी गयी है गुमशुदगी का मामला संवाददाता, पटनाअगमकुआं थाने के एचआइजी सेक्टर में रहनेवाला व दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के प्लस टू का छात्र दिग्विजय कुमार उर्फ सोनू दो मार्च को अंगरेजी की परीक्षा देकर आया और अगले दिन तीन मार्च को संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया. वह घर से सुबह में निकला, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. उसके चाचा प्रभाकर कुमार सिंह ने अगमकुआं थाने में चार मार्च को लापता होने की सूचना दे दी. श्री सिंह ने बताया कि वह दो मार्च को डीपीएस स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे कर वापस लौटा था. वहां समय से पहले ही उत्तर पुस्तिका छीन ली गयी थी, जिसके कारण वह काफी परेशान था. इसके बाद वह अगले दिन सुबह ही घर से बिना बताये निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा है. उन्होंने बताया कि वह पढ़ने में काफी तेज था और काफी शांत स्वभाव का था.
प्लस टू का छात्र संदिग्ध परिस्थति में गायब
—छात्र का फोटो- अंगरेजी की परीक्षा के अगले दिन तीन मार्च से लापता- परिजनों ने कहा- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले कॉपी छीनी गयी थी, जिसके कारण था परेशान – अगमकुआं थाने में दर्ज करायी गयी है गुमशुदगी का मामला संवाददाता, पटनाअगमकुआं थाने के एचआइजी सेक्टर में रहनेवाला व दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement