आयोजित हुआ होली मिलन व विदाई समारोहसंत माइकेल्स स्कूल में हुआ आयोजनरंगों और गुलालों के बीच ‘होली खेले रघुवीरा’ जैसे गानों के बोल और साथ साथ मस्ती का माहौल. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कंकडबाग के अशोक नगर स्थित संत माइकल्स स्कूल के होली मिलन व विदाई समारोह में. इससे पहले इस आयोजन का आरंभ विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ‘अरूण’ तथा सचिव रीता सिंह ने किया. इनके अभिभाषण के बाद स्टूडेंट्स ने रंगारंग गीत-संगीत व नृत्य के प्रोग्राम को प्रस्तुत कर के समां बांध दिया. आयोजन में बज रहे होली के गीतों पर वहां मौजूद लोगों ने खूब इंज्वाय किया. इस मौके पर आनंद प्रकाश व हिंदी के शिक्षक बीएन झा ने शैक्षिक महत्व को बताते हुए विदाई व मिलन के संयोग को बेहतरीन तरीके से अपने शब्दों में बयान किया. इस मौके पर स्टूडेंट्स को रासायनिक रंगों से बचकर सूखी होली, रंग, गुलाल व फूलों से होली खेलने की प्रेरणा दी गयी. इस माहौल में स्टूडेंट्स ने भी अपनी भावनाओं को सबके साथ शेयर किया. इन सभी ने स्कूल में बिताएं खट्टे मीठे पलों को सबके सामने बांटा.
रंग-गुलाल से रंगीन हुआ माहौल
आयोजित हुआ होली मिलन व विदाई समारोहसंत माइकेल्स स्कूल में हुआ आयोजनरंगों और गुलालों के बीच ‘होली खेले रघुवीरा’ जैसे गानों के बोल और साथ साथ मस्ती का माहौल. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कंकडबाग के अशोक नगर स्थित संत माइकल्स स्कूल के होली मिलन व विदाई समारोह में. इससे पहले इस आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement