– ट्रांसमिशन लाइन दुरुस्त करने के लिए स्कीम की हुई समीक्षासंवाददाता,पटना.जून तक 4500 मेगावाट बिजली आपूर्ति उपलब्धता के लिए ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने के लिए समय पर काम पूरा करने का निदेश ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दिया. उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ चल रही स्कीम के तहत किये जा रहे काम की समीक्षा की. ऊर्जा मंत्री ने बीआरजेएफ, राष्ट्रीय सम विकास योजना, स्टेट प्लान व एडीबी योजना से हो रहे काम की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बिजली आपूर्ति उपलब्धता के लिए नॉर्थ बिहार के दरभंगा व मोतिहारी में 400 केवी के ग्रिड की स्थापना हो रही है. इस साल के अंत तक उसका काम पूरा हो जायेगा. इससे बिजली आपूर्ति उपलब्धता बढ़ेगी. नार्थ बिहार में पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में 400 केवी के दो ग्रिड स्थापित है. ट्रांसमिशन कंपनी ने जून तक 4500 मेगावाट बिजली आपूर्ति निकासी का लक्ष्य तय किया है. इसे लेकर उस दिशा में काम हो रहा है. ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने के साथ ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना की हो रही है. बैठक में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत, ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी मनीष कुमार वर्मा, प्रोजेक्टर डायरेक्टर, अभियंता, दरभंगा व मोतिहारी में ग्रिड स्थापित करनेवाली कंपनी एस्सेल पावर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बिजली आपूर्ति उपलब्धता के लिए समय पर काम पूरा करें
– ट्रांसमिशन लाइन दुरुस्त करने के लिए स्कीम की हुई समीक्षासंवाददाता,पटना.जून तक 4500 मेगावाट बिजली आपूर्ति उपलब्धता के लिए ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने के लिए समय पर काम पूरा करने का निदेश ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दिया. उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ चल रही स्कीम के तहत किये जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement