30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी व्यवस्था करें कि 250 सीटों पर हो नामांकन : प्रधान सचिव

फोटो – एमसीआइ की आपत्ति को दूर करने के लिए बीएमएसआइसीएल को दिया निर्देश संवाददाता,पटना सूबे के मेडिकल कॉलेजों पर एमसीआइ की तलवार लटकी हुई है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक कर कॉलेज की खामियों का ब्योरा लिया. अधिकतर कॉलेजों में ओटी,लाइब्रेरी,कॉमन रूम […]

फोटो – एमसीआइ की आपत्ति को दूर करने के लिए बीएमएसआइसीएल को दिया निर्देश संवाददाता,पटना सूबे के मेडिकल कॉलेजों पर एमसीआइ की तलवार लटकी हुई है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक कर कॉलेज की खामियों का ब्योरा लिया. अधिकतर कॉलेजों में ओटी,लाइब्रेरी,कॉमन रूम व लेक्चर हॉल का काम अधूरा है, जिसे पूरा करने के लिए बीएमएसआइसीएल को निर्देश दिया गया है. प्रधान सचिव ने कहा कि कॉलेज का विकास ऐसे करें कि 2016-17 में सभी मेडिकल कॉलेजों की सीट 250 कर सकें. उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण का काम अधर में है उसे जल्द पूरा किया जाये. इसके अलावा शोध का दायरा बढ़ाने के सेंट्रलाइज रजिस्ट्रेशन किया जाये. हर माह देखे कि कौन से संक्रमण से सबसे अधिक लोग बीमार हुए हैं. इसकी जिम्मेवारी सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य की है. प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की कमियों को समय से दूर कर लिया जायेगा. इसके लिए बीएमएसआइसीएल को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल ओटी में लगे दो टेबुल को हटा कर एक टेबुल लगाया जाना है,जिसको लेकर मंगलवार से काम शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें