पटना: केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार जिस पर (पीएम नरेंद्र मोदी) ताना कसने का काम करते रहे उससे सहयोग मिला. अब उन्हें रियलाइज करना चाहिए. वे अपना ध्यान अब विकास कार्य में लगाएं. जिस कांग्रेस व राजद के साथ सत्ता में फिर से बैठे हैं, उसके मुखिया मनमोहन […]
पटना: केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार जिस पर (पीएम नरेंद्र मोदी) ताना कसने का काम करते रहे उससे सहयोग मिला. अब उन्हें रियलाइज करना चाहिए. वे अपना ध्यान अब विकास कार्य में लगाएं. जिस कांग्रेस व राजद के साथ सत्ता में फिर से बैठे हैं, उसके मुखिया मनमोहन सिंह से उन्हें क्या मिला. होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री पासवान ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. अब उन्हें सारी बात समझ में आ रही है. नीतीश कुमार इस बात को समझ रहे होंगे कि मनमोहन सिंह व जिसे खाना पर बुला कर उसे उठा दिया उसमें कितना अंतर है. जनता से उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
माफी इस बात को लेकर कि वे जनता में केंद्र के खिलाफ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं कि केंद्र से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार को बिना दर्जा दिये हुए विशेष दर्जा जैसी सुविधाएं मिल गयीं. बिहार को उद्योग धंधा लगाने में 30 फीसदी छूट, नक्सल प्रभावित जिले को 50-50 करोड़ की सहायता, दो एम्स, आंध्रप्रदेश को मिलनेवाली सुविधा की तरह बिहार को सुविधा मुहैया होगी. आज तक बिहार के लिए ऐसा बजट नहीं आया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग, तबके व क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा गया है. केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी व भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री मुफ्ती मो. सईद को बधाई दी है. पहली बार सामाजिक सेक्टर के साथ संघीय ढांचा के तहत राज्य पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. अब राज्य की हिस्सेदारी 32 से बढ़ा कर 42 फीसदी की गयी है.
केंद्र की कोई भी योजना पर राज्य सरकार अधिक से अधिक खर्च कर सकती है. सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना या प्राकृतिक मौत पर भी दो लाख का मुआवजा मिलेगा. उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पास होने में सहयोग करें. किसान देश के बाहर के नहीं है. लेकिन इन्फ्रास्ट्रर बढ़ाने के साथ कल-कारखाना स्थापित करने के लिए जमीन चाहिए. किसान को घाटा नहीं होगा.
नीतीश को जनता नहीं देगी मौका
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब जनता मौका नहीं देगी. वे कुछ भी कर ले. अगर उन्हें रैली करना था तो कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम क्यों दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि मांझी के हटने से नीतीश कुमार को मौका मिल गया. अन्यथा वे केंद्र पर आरोप लगा कर वाहवाही लूटते रहते. अब वे काम करके तो दिखाएं. पूर्व सीएम मांझी ने जो घोषणा किये, उसका नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं. लोजपा यह जानना चाहती है. मांझी को साथ लेने पर उन्होंने कहा कि अभी मोरचा बनाये हैं. मांझी को बेइज्जत कर हटाने का काम किया, जिसे जनता बरदाश्त नहीं करेगी.