दुल्हिनबाजार: बंशीधारी उच्च विद्यालय उलार में छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर गुस्साये छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए उलार मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान लगभग एक घंटों तक आवागमन बाधित रहा. इस संबंध में संतोष, रंजन, राजू आदि बच्चों ने बताया कि प्रधानाध्यापक पैसा बांटने में कोताही कर रहे है. सोमवार को सभी बच्चों को छात्रवृत्ति के पैसे के लिए बुलाया गया था. लेकिन स्कूल हीं बद था. कुछ बच्चों को पैसा दे दिया गया है.
जाम की खबर सुनकर स्कूल के क्लर्क को बच्चों को समझाने के लिए भेजा गया. जहां चार मार्च को पैसे का वितरण करने के आश्वासन के बाद बच्चे शांत हुए और जाम खत्म करवाया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक महेंद्र राम ने बताया कि नौवीं व दसवीं के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का लगभग सवा ग्यारह लाख रुपये आया है, जिसमें तीन लाख बांटी भी जा चुकी है. इंटर के परीक्षा केंद्र यहां आने की वजह से वितरण में विलंब हो रहा है. परीक्षा खत्म होते हीं छात्रवृत्ति के पैसों का वितरण कर दिया जायेगा.