28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों के बहकावे में नहीं आएं लोग : मांझी

पटना: मुख्यमंत्री मांझी ने गुरुवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग गरीबों के हित में होना चाहिए. उन्होंने इ- गवर्नेंट की वकालत करते हुए कहा कि बिहार ने इस मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है. मौर्य होटल सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि टेकAोलॉजी का योगदान गरीबों […]

पटना: मुख्यमंत्री मांझी ने गुरुवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग गरीबों के हित में होना चाहिए. उन्होंने इ- गवर्नेंट की वकालत करते हुए कहा कि बिहार ने इस मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है. मौर्य होटल सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि टेकAोलॉजी का योगदान गरीबों के विकास में क्या हो सकता है, इस पर व्यापक सोच की जरूरत है.

उन्होंने लोगों को बिचौलियों के बहकावे में नहीं आने की अपील की. वे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग व इ-लेटस के संयुक्त कार्यक्रम में इ-बिहार के वार्षिक समारोह का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे यह पता चल पायेगा कि काम के समय अधिकारी व कर्मचारी क्या करते हैं. मांझी ने कहा कि दुनिया 21वीं सदी में पहुंच गयी है और अभी भी बहुत सारे लोग जीवन को सिर्फ कमाने, खाने व जीवन समाप्त कर लेना समझते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की गरीबी मैंने देखी है, वह आज भी मेरे दिमाग में है.

सीएम बन जाने के बाद भी वे गरीबी को नहीं भूले हैं. उन्होंने कहा कि बिचौलियों की जमात वास्तविक बीपीएल को लाभ से वंचित कर देते हैं और अमीरों के नाम जोड़ देते हें. उन्होंने लोगों से बिचौलियों के बहकावे में नहीं आने की अपील की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इ-बिहार की स्मारिका का भी विमोचन किया. समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री शाहिद अली खान, प्रधान सचिव त्रिपुरारि शरण, सीडीएसी के कार्यपालक निदेशक हेमंत दरबारी सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें