संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को समर्थन दे कर भाजपा ने अपना नाम राजनीति के इतिहास में काले अक्षरों में लिख लिया है. भाजपा के इस काम को काला अध्याय के नाम से जान जायेगा. जीतन राम मांझी के साथ आ कर भाजपा ने पाप तो किया ही है. साथ ही मांझी के सारे पाप को भी अपने नाम कर लिया है. जदयू शुरू से इस बात को जानता था कि भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ायेगी और हुआ भी यही. भाजपा ने जो निर्णय लिया है उससे भाजपा के कई विधायक नाराज हैं, लेकिन सुशील मोदी ने समर्थन फैसला अपने सभी विधायकों पर थोप दिया है. संजय सिंह ने कहा कि मांझी जैसे कमजोर कड़ी को पकड़ कर भाजपा सत्ता में आना चाहती है और भाजपा का समर्थन भी इस बात का उदाहरण है कि भाजपा सत्ता के लिए कितनी बेचैन है. भाजपा के समर्थन से इस बात पर भी मुहर लग यही है कि जीतन राम मांझी की डोर किसके पास थी और जीतन राम मांझी को रिमोट के सहारे भाजपा चला रही थी. भाजपा का समर्थन एक पुख्ता प्रमाण है कि भाजपा के इशारे पर जीतन राम मांझी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे और भाजपा ने समर्थन दे कर इसे जता भी दिया. भाजपा ने जता दिया है कि कुरसी के लिए किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को मांझी के समर्थन के व्हीप जारी करने के साथ जीतनराम मांझी के लिए एक समर्थन पत्र भी जारी करना चाहिए.
BREAKING NEWS
भाजपा ने मांझी के पाप को भी अपने नाम कर लिया : संजय सिंह
संवाददाता,पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को समर्थन दे कर भाजपा ने अपना नाम राजनीति के इतिहास में काले अक्षरों में लिख लिया है. भाजपा के इस काम को काला अध्याय के नाम से जान जायेगा. जीतन राम मांझी के साथ आ कर भाजपा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement