महिला के पति ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को खबर की. मृतका के कमरे में टेबल से दो कप व एक ग्लास बरामद किये गये हैं, जिसे देखने से आशंका जतायी जा रही है कि महिला के परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है.
घटना से पूर्व परिचित हत्यारों ने चाय भी पी और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद तार से गला दबा कर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पटना के सिटी एसपी, डीएसपी फुलवारीशरीफ व बेऊर थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे. सिटी एसपी ने फौरन डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को बुलाया और जांच में जुट गये. घटना के बाद पहुंचे व्यापारी सुनील गुप्ता के समधी और आदर्श नगर निवासी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि वारदात के समय मृतका का बड़ा बेटा विक्की गुप्ता जो किसी डॉक्टर की गाड़ी चलाता है. वह गाड़ी लेकर नवादा गया हुआ था, जबकि मृतका का छोटा बेटा सूरज गुप्ता अपनी पत्नी बबली की हत्या के मामले में जेल में करीब दो माह से बंद है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर के मूल निवासी सुनील गुप्ता सपरिवार सिपारा के 70 फुट रोड स्थित विशुनपुर पकड़ी में मकान बनाकर रहते हैं. पेशे से चावल के व्यापारी हैं .
बुधवार की देर शाम करीब सात बजे जब वह घर लौटे, तो उन्होंने कमरे में पत्नी बेबी गुप्ता (42 वर्ष) का शव अस्त -व्यस्त हालत में पड़ा देखा. डीएसपी इम्तेयाज अहमद के अनुसार पारिवारिक दुश्मनी को लेकर महिला की हत्या की गयी है.