24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला प्रमोशन तो बाधित होगी सेकेंड इयर की परीक्षा

– पीयू के शिक्षकों की चेतावनी, परीक्षा में असहयोग की दी धमकी संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने प्रमोशन में देरी होने पर अगले महीने होने वाले सेकेंड इयर की परीक्षा में असहयोग करने की धमकी दी है. अगले महीने 10 मार्च से परीक्षा शुरू होने वाली है. पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अनिल […]

– पीयू के शिक्षकों की चेतावनी, परीक्षा में असहयोग की दी धमकी संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने प्रमोशन में देरी होने पर अगले महीने होने वाले सेकेंड इयर की परीक्षा में असहयोग करने की धमकी दी है. अगले महीने 10 मार्च से परीक्षा शुरू होने वाली है. पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अनिल कुमार ने कहा है कि विवि के द्वारा प्रमोशन की जो प्रक्रिया अपनायी जा रही है वह काफी धीमी है और शिक्षक इससे काफी असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि थर्ड इयर की परीक्षा में भी हमने असहयोग करने का मन बनाया था लेकिन छात्रों के हित को देखते हुए हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि थर्ड इयर के छात्रों का अगर रिजल्ट लटका तो उन्हें आगे दूसरे यूनिवर्सिटी में एडमिशन ही नहीं मिलेगी और उनका साल बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि अब जो हमने निर्णय लिया है इस पर शिक्षक अडिग रहेंगे और अगर कुलपति इसी तरह से टालमटोल का रवैया अपनाते रहे तो काम नहीं चलेगा. सेकेंड इयर की परीक्षा में कोई भी शिक्षक सहयोग नहीं करेगा और इसकी पूरी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी. हम प्रमोशन की प्रक्रिया की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और उसके अनुरूप बैठकें करके आगे हम कोई गंभीर कदम उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें