Advertisement
बिहार का राजनीतिक संकट : भाजपा की सहयोगी रालोसपा ने गुप्त मतदान के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया
पटना : भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विश्वासमत हासिल कराने का अनुरोध करते हुए आज आरोप लगाया कि जदयू विधायक दल के नए नेता के तौर पर चुने गए नीतीश कुमार खेमा के ‘बाहुबली’ विधायकों को धमका रहे हैं. रालोसपा सांसद अरुण कुमार के नेतृत्व में […]
पटना : भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विश्वासमत हासिल कराने का अनुरोध करते हुए आज आरोप लगाया कि जदयू विधायक दल के नए नेता के तौर पर चुने गए नीतीश कुमार खेमा के ‘बाहुबली’ विधायकों को धमका रहे हैं. रालोसपा सांसद अरुण कुमार के नेतृत्व में राजभवन गए एक शिष्टमंडल के राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्र को एक पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरुण ने आरोप लगाया कि आगामी 20 फरवरी को होने वाले शक्ति परीक्षण में अपनी जीत सुनिश्चित करने के नीतीश द्वारा हर अनैतिक साधनों का सहारा लिया जा रहा है.
उनके बाहुबली विधायकों की टोली रात-दिन विधायकों को अपने पक्ष में धमका कर एवं प्रलोभन देने में लगे हैं. हद तो तब हो गयी जब नीतीश कुमार के दाहिने हाथ व जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने ही मुख्यमंत्र्री को जान से मार देने की धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक समाचार टीवी चैनल का वीडियो कैसेट भी राज्यपाल के अवलोकनार्थ समर्पित किया है और राज्यपाल से कहा है कि विधायकगण आतंकित हैं और उनके हत्या की भी आशंका है, ऐसी विषम परिस्थिति में लोकतंत्र्र की रक्षा के लिए राज्यपाल का सीधा हस्तक्षेप अति आवश्यक है. अरुण ने 20 फरवरी को बिहार विधानसभा में होने वाला शक्ति परीक्षण गुप्त मतदान के जरिए कराए जाने, उक्त दिन सदन में विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने तथा ऐसे चिह्न्ति बाहुबली विधायकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने भी गुप्त मतदान कराए जाने की वकालत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement